धरना जारी, ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं बंट पा रही है डाक

0
734

ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम डाक कर्मचारी बुधवार को आठवें दिन भी हड़ताल पर रहे। स्वर्गाश्रम, श्याम पुर, मुनि की रेती, रायवाला, आईडपीएल, क्षेत्र के डाक घरों मे कार्यरत डाक कर्मचारी सातवें वेतनमान को लागू किये जाने की मांग को लेकर पिछले सात दिनो से अपने-अपने डाक घरों के बाहर धरना दे रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में डाक नहीं बंट पा रही है।

आज आठवें दिन धरना देने वाले डक कर्मचारियों मे सुंदरलाल कंडवाल, केदार सिंह बिष्ट ,सत्य सिह चौहान, मोहन सिंह बिष्ट, डबल सिंह चौहान, हुकुम सिंह बिष्ट कर्मचारी नेता राजाराम पांडे व सुभाष पवार ने इस अवसर पर कहा कि जब तक उन्हें अन्य विभागों मे दिये जा रहे, सातवें वेतनमान की तरह वेतन का भुगतान व ग्रामीण डाक सेवकों को विभागीय कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जायेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।