कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया में दिन-रात एक कर कर्तव्यपथ पर बढ़ रहे कोरोना योद्धाओं की कहानियां सुनकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। कुछ ऐसा ही करके कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह चौहान (30) ने उत्तराखंड पुलिस का नाम ऊंचा किया है।
वह उत्तरकाशी के एसपी पंकज भट्ट के गनर हैं। देहरादून जिले के जौनसार के कालसी गांव निवासी सुरेंद्र सिंह चौहान ने इस संकट की घड़ी में अपना विवाह स्थगित कर दिया है। 15 अप्रैल को सुरेंद्र की बारात देहरादून जिले के सिलामो गांव जानी थी। कोरोना संकट के मद्देनजर सुरेंद्र ने फिलहाल नए जीवनपथ पर जाने से पांव पीछे लिए हैं।
संकट की घड़ी में सामने आ रहे कोरोना वॉरियर्स की कहानियों में उत्तराखंड पुलिस के कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह चौहान का नाम भी दर्ज
सुरेंद्र सिंह चौहान ने कहा-‘ इस वक्त पहले ड्यूटी है। संकट खत्म होने के बाद वह शादी करेंगे। घर पर शादी की तैयारी हो चुकी है। कार्ड भी बंट चुके हैं। मगर जीवन की सबसे बड़ी खुशी को इस संकट के बाद स्वीकार करूंगा।’ सुरेंद्र ने कहा कि उत्तरकाशी पूरे उत्तराखंड से भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा जनपद है। जनपद की सीमा हिमाचल प्रदेश के साथ देहरादून, टिहरी मिलती हैं। लॉक डाउन भी है। यह वक्त देशसेवा का है।
पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कहा है कि उन्हें सुरेंद्र के फैसले पर गर्व है। उत्तरकाशी की सभी सीमाएं लॉक डाउन के बाद सील कर दी गई हैं। उसी का परिणाम है कि उत्तरकाशी जनपद में एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। पुलिस जवान दिन-रात जनपद की सुरक्षा और सेवा में तैनात हैं।