सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क बनी मुसीबत

0
887

हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला तेलियान में 22 दिन से सीवर पाइप लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ दी गयी है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सड़क के सामने मंदिर व मस्जिद में नमाज व पूजा अर्चना के लिए जाने वाले लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई के कारण सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। खुदी सड़क की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवर लाइन डालने के लिए खोद गए गढ्ढे में आसपास की नालियों का गंदा पानी भर रहा है। गढ्ढे में भारी पानी में मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं। सड़क के दोनों और स्थित व्यापारियों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खुदी पड़ी सड़क की वजह से दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
पूर्व सभासद सरफराज गौड़ ने बताया कि निर्माणदायी संस्था के अधिकारी व कर्मचारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 22 दिन से सड़क खोद कर छोड़ दी गयी है। जिससे लोगों का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है। एहसान, हाशिम अली, अल्ताफ, अली हसन, डाॅ दिनेश पुण्डीर आदि कहा कहना है कि सुविधा के लिए डाली जा रही सीवर लाइन लोगों के लिए असुविधा व परेशानी का सबब बन कर रह गयी है। रात के समय कई वाहन चालक सड़क के गढ्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
ठेकेदार ने सड़क को खोदकर छोड़कर दिया है। किसी अधिकारी ने अभी तक मौके पर आकर लोगों को हो रही तकलीफ को देखना तक गवारा नहीं किया। जनप्रतिनिधि भी लोगों को हो रही तकलीफ के प्रति उदासीन बन हुए हैं।