कहीं प्रघुम्न काण्ड ना दोहराया जाए

0
746

रुद्रपुर। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की तर्ज पर शहर के एक स्कूल में भी एक सहपाठी ने दूसरे छात्र की गला घोंटकर हत्या का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी सहपाठी ने इससे पूर्व भी छात्र के गुप्तांगों पर भी हमला किया था।

बता दें कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र (निकट मछली मार्केट) स्थित नेताजी सुभाष चंद्र पब्लिक स्कूल है। जिसमें जगतपुरा वार्ड संख्या एक निवासी बाबूराम राठौर का पुत्र सचिन राठौर (10)कक्षा चार में अध्ययनरत है। सचिन राठौर ने आज ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके क्लास का ही एक छात्र उससे आए दिन अभद्रता और मारपीट करता है। दो दिन पूर्व उसके गुप्तांग पर भी हमला किया गया था। जिसकी शिकायत पर शिक्षक ने आरोपी छात्र को भी पीटा। सचिन का आरोप है कि पिटाई से क्षुब्ध आरोपी छात्र ने बीते दिवस उसे एक कक्ष में बंद कर मारने के प्रयास के चलते गला घोंट दिया। बाहर खड़े अन्य बच्चों केशोरशराबे पर उसे आरोपी सहपाठी से छुड़ाया गया। इसकी शिकायत जब स्कूल प्रबंधन से की गई तो उन्होंने भी आरोपी छात्र को डांट फटकारने के बजाय उन्हें ही नैतिकता का पाठ पढ़ाकर घर भेज दिया। इस मामले को परिजनों ने गंभीरता से लिया और पुत्र की जानमाल की रक्षा के लिए ट्राजिट कैंप पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही है। इधर, स्कूल प्रबंधन से फोन न मिलने के कारण उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो सका है।