बहुत से रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रकाश चंद्र ने तोड़ा 62 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड

0
1306

(नैनीताल) प्रकाश उपाध्याय ने 62 साल(1956) पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड जो कि लंदन के अथॅर वी पेडलर के नाम था उसको अपने नाम कर लिया है।अथर वी पेडलर के रिकॉर्ड का साइज 2.38cm. लंम्बा,0.90cm.चौड़ा व बोतल का मुँह 0.20cm. था। प्रकाश उपाध्याय द्वारा बनाया गया वतॅमान रिकार्ड जिसका शीर्षक स्मालस्ट शिप माडॅल इन ग्लास बोटल है । जहाज को लकड़ी से बनाया गया है जिसमें 7 रस्सियों,5 पाल ,3 खम्भे व 3 झंडे हैं । जिसका कि सा इज 1.50cm. लंम्बा,0.50cm.चौड़ा व बोतल का मुँह 0.15cm. है । जिसको संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की प्रतिष्ठित किताब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (2019) में दर्ज कर लिया है ।हल्दूचौड जिला( नैनीताल)उत्तराखण्ड के रहने वाले प्रकाश चन्द्र उपाध्याय इस समय राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के पैथालॉजी विभाग में (आर्टिस्ट) के पद पर पिछले 14 सालों से काम कर रहे हैं ।

सोर कलाकार कल्याण समिति पिथौरागढ़ में उन्होंने साल 2004 ,06 ,08,10,16, में भी प्रतिभाग किया है। इन्होंने देहरादून में उत्तरांचल कला परिषद परिषद में 2009 में आयोजित सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया इसके अतिरिक्त इसके अतिरिक्त इन्होंने अखिल भारतीय भित्ति चित्र कार्यशाला मुजफ्फरनगर (2015), बदायूं (2018) में भी प्रतिभाग किया । इसके बाद इन्होंने दिल्ली की मशहूर गांधी आर्ट गैलरी में 2016 में सामूहिक चित्रकला प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया 2017 में अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी दिल्ली की मशहूर अल्पना आर्ट गैलरी में कोई प्रतिभाग किया और साथ ही हरियाणा में होने वाली ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी में भी प्रतिभाग किया है।

प्रकाश उपाध्याय को 2004 मे सौर कलाकार कल्याण समिति एवं उत्तराखंड आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा “मातृका” पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 2017 में रेवाड़ी के नटराज कला जोन के द्वारा “नटराज कला रत्न सम्मान ” प्रदान किया गया (2017 )। इसके अलावा प्रकाश उपाध्याय को अखिल भारतीय ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी में पेंटिंग पर “स्वर्ण पदक” नटराज कला जोन रेवाड़ी के द्वारा प्रदान किया गया और गांधी आटॅ गैलरी में प्रदर्शित पेंटिंग के लिए प्रकाश उपाध्याय को संस्कार भारती पलवल की ओर से “स्वर्ण पदक” प्रदान किया गया।

प्रकाश उपाध्याय के नाम (2) सामुहिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सन् (2016) मेरठ में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सामूहिक रिकॉर्ड बनाया गया जो कि विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग है इसके अतिरिक्त(2018)में कलाकार फाउंडेशन दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी प्रकाश उपाध्याय ने प्रतिभाग किया है।

प्रकाश उपाध्याय ने 24 दिसंबर तक हरिद्वार में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया है । इसके अतिरिक्त प्रकाश के नाम 5 व्यक्तिगत वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं इनमें सर्वप्रथम बुक विश्व की सबसे छोटी हस्तलिखित पुस्तक का है । जिसका की साइज 4 ×4 × 8 मी०मी० मात्र है जो कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में (2014) में दर्ज है इसके बाद उन्होंने विश्व की सबसे छोटी हस्तनिर्मित हनुमान चालीसा का है जिसका की साइज 3× 4 ×4 मी०मी०है ।जो युनिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है इसके बाद उन्होंने विश्व की सबसे छोटी पेंसिल जिसका की साइज 0.5 ×5मिलीमीटर है ।जो कि एसिस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड (2017) में दर्ज है इसके अतिरिक्त प्रकाश उपाध्याय ने विश्व का सबसे छोटा हस्तनिर्मित चरखा (वर्किंग मॉडल) बनाया है जिसका की साइज 5 ×6 × 4 मीटर है जो कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में (2017)