जनता दरबार में ज़हर खाने वाले प्रकाश की मैक्स अस्पताल में मौत

0
839

देहरादून। बीते शनिवार को हल्द्वानी निवासी प्रकाश पांडे ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जहर खाया जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी लेकिन मंगलवार दोपहर को प्रकाश का निधन हो गया।ज़हर खाने के बाद प्रकाश की हालत बेहद नाज़ुक थी जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सीएमओ डॉ वाईएस थपलियाल ने बताया कि प्रकाश का पोस्टमार्टम मैक्स हॉस्पिटल में ही होगा।

आपको बतादें कि बीते शनिवार को हल्द्वानी के स्थानीय निवासी प्रकाश पांडे ने बीजेपी कार्यालय में चल रहे जनता दर्शन कार्यक्रम में जहर खाकर था। लेकिन जहर खाने से पहले वह रो-रोकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे। ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे बैंक के कर्ज से परेशान थे। उसका कहना था कि जीएसटी और नोटबंदी ने उनका कारोबार ठप कर दिया था। वह कर्ज तले डूब गये है और अब उसके पास और कोई रास्ता नहीं बचा इसलिए वह यह कदम उठा रहे हैं।शनिवार को देहरादून के बलवीर रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में सुबोध उनियाल जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुन रहे थे और ऐसे ही प्रकाश भी वहां अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। जहर खाने के बाद बीजेपी  कार्यकर्ताओं ने प्रकाश पांडे को दून अस्पताल पहुंचाया,जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जाते-जाते भी कारोबारी सरकार के खिलाफ बोलता रहा। उन्हें गम्भीर हालत में दून हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके पेट से जहरीला पदार्थ निकाल दिया गया है लेकिन प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई थी।

pritam singh

जहां एक तरफ प्रकाश की मौत ने बीजेपी सरकार पर सवालिया निशान लगा दिए हैं वहीं कांग्रेस सरकार प्रकाश की मौत पर हमलावर हो गई है।प्रकाश के मौत की खबर सुनते ही कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह,सूर्यकांत धस्माना समेत कई नेता का मैक्स अस्पताल में तांता लग गया है।पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम संह ने कहा कि ”प्रकाश का परिवार उनके मृत्यु से टूट गया है और प्रकाश की मौत का कारण ज़हर नहीं बल्कि नोटबंदी और जीएसटी है।राज्य सरकार और केंद्र सरकार के उठाए कदम से प्रकाश जैसे ना जाने कितने लोगों को दुख पहुंचाया है।सिंह ने कहा कि प्रकाश आज से नहीं बल्कि काफी समय से अपनी परेशानी लेकर सरकार से मिन्नतें कर रहे थे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और यह आत्महत्या नहीं बल्कि सरकार के किए गए फैसले का बैकफायर है।”

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हल्द्वानी निवासी ट्रासंपोर्टर प्रकाश पाण्डे के निधन पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि, “स्व. प्रकाश पांडे की जीवन रक्षा के लिए सभी आवश्यक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई र्गइं। उनको इलाज के लिए शीघ्र मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाॅक्टरों को उनको बेहतर ट्रीटमेंट देने को कहा गया था।मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की  कि इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो।”