हिलजात्रा मेला में शामिल हुए वित्त मंत्री

0
807

प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने सोमवार को पिथौरागढ़ के पुराण गांव में प्रसिद्ध हिलजात्रा में सम्मलित हुए। ग्रामीणों द्वारा वित्त मंत्री का जोरदार स्वागत किया।
वित्त मंत्री ने मेले की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी परंपरा को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की मेले और पयर्टन को बढ़ावा दे रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा गांव की विभिन्न समस्याएं को बताया। जिस पर वित्त मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुराण गांव की समस्याओं को निस्तारण विधायक निधि से किया जाएगा।