प्रतीक बब्बर के नाम साल की पहली शादी, सान्या संग लेंगे फेरे

0
695

नई दिल्ली, हिन्दी सिनेमा के लिए साल 2018 काफी सर्खियों वाला रहा। सिनेमा जगत ने कई हस्तियों को खोया तो कई ‘मी टू’ अभियान के चक्कर में फंसे। वहीं बीता साल थोक के भाव में हुई शादियों के चलते भी याद रहेगा। प्रियंका चोपड़ा-निक जोंस तथा रनवीर-दीपिका की शादी ने तो खूब सुर्खियां बटोरी। इस साल की शुरुआत में भी शहनाइयां बजने को तैयार हैं। बताया जा रहा है कि जाने माने फिल्म स्टार के बेटे नए साल के पहले महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

हम यहां बात कर रहे हैं अभिनेत्री स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर की। जी हां, प्रतीक ने पिछले साल अपनी गर्लफ्रेंड सान्या के साथ सगाई की थी और अब 22 जनवरी को दोनों ने लखनऊ में सान्या के फॉर्म हाउस में सात फेरे लेंगे।

सान्या पेशे से राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं। सान्या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा किया है। लखनऊ में होने वाला शादी का ये समारोह 22 और 23 जनवरी को दो दिनों तक चलेगा, जिसमें शादी से जुड़ी सारी रस्में अदा की जाएंगी। उसके बाद मुंबई में शादी का रिसेप्शन होगा, जिसकी डेट बाद में तय की जाएगी।

प्रतीक की मानें तो वह शादी के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। प्रतीक और सान्या इस शादी को परिवार और करीबी मित्रों तक ही सीमित रखना चाहते थे, इसलिए उनको ही बुलाया गया है। दोनों एक दूसरे को करीब दस साल से जानते हैं लेकिन दो साल पहले ही सीरियस डेटिंग शुरू की। प्रतीक के पिता राज बब्बर कांग्रेस के बड़े नेता हैं, वहीं सान्या के पिता पवन सागर भी राजनीति में हैं। प्रतीक ने 2008 में हिन्दी सिनेमा में ‘जाने तू या जाने ना’ से डेब्यू किया था और इस साल में उनकी ‘यारम’, ‘छिछोरे’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ फिल्म रिलीज़ होने वाली है।