‘दबंग 3’ में नजर आएंगी प्रीति जिंटा, सामने आया फर्स्ट लुक 

0
657
चुलबुल पांडे यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों  को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 3’ इस  साल रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। अब चुलबुल पांडेय ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइमेंट और भी बढ़ा दी है। चुलबुल पांडेय ने सोशल मीडिया पर गुरूवार को  एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रीति जिंटा पुलिसवाली की भूमिका में नजर आ रही हैं। चुलबुल पांडेय ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है -‘रियल प्रीति ज़िंटा #दबंग 3
प्रीति ज़िंटा ने भी सोशल मीडिया पर कुछ फोटो  शेयर किये हैं, जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहने चुलबुल पांडेय के साथ नजर आ रही हैं। प्रीति ने ट्वीट किया-‘इस हालोविन के दिन मैं उत्तर प्रदेश में किसी विशेष व्यक्ति से मिली। बोलो कौन, सोचो और बोलो। # सलमान खान# दबंग3।