विधानसभा अध्यक्ष ने की असहाय लोगों की मदद, बांटे चेक

0
451
ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कैम्प कार्यालय में 110 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांग जनों कोअपने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।
कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि, “विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से केवल असहाय, आर्थिक संसाधन विहीन व्यक्ति को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है। स्वयं गरीबों की समस्याओं को समझते है तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे है।”
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, “विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता विधायकों के माध्यम से उत्तराखंड के प्रत्येक क्षेत्र में गरीबों असहाय लोगों को पहुँच रही है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सभी जगहों पर विकास कार्य हो रहे हैं एवं जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।”
विधानसभा सत्र के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय विधानसभा सत्र शांतिपूर्वक एवं बिना व्यवधान के 11 घंटे 16 मिनट चला। इस दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2018 एवं उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 सदन में  पारित हुए। अग्रवाल ने कहा कि सत्र के दौरान विधायकों द्वारा विभिन्न नियमों, प्रश्नों एवं याचिकाओं के माध्यम से अपने क्षेत्र की समस्या सदन के पटल पर रखी गई जिस पर  सदस्यों द्वारा चर्चा एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों द्वारा जवाब दिया गया।
इस अवसर पर हरिपूरकला के ग्राम प्रधान सत्येंद्र धमांदा, अनीता रैना सहित  अनेक लोग उपस्थित थे।