हरीश रावत के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष ने दी आम पार्टी

    0
    670

    ऋषिकेश, राजनीतिक गलियारों में भी आम का रंग अब चढ़ने लगा है। हरीश रावत की आम पार्टी का शोर अभी थमा नहीं था कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने ऋषिकेश कैंप कार्यालय में एक सर्वदलीय आम पार्टी का आयोजन किया जिसमें सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    ऋषिकेश के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल का कहना था कि, “एक नई शुरुआत ऋषिकेश में करी है जिसमें सभी दलों के नेता आपसी सद्भाव के साथ मौसमी फलों का आनंद उठा रहे हैं साथ ही पहाड़ के स्थानीय उत्पाद बुरांस शरबत को पीकर गर्मी को मात दे रहे हैं।”

    हालांकि उनकी इस पार्टी को आगामी 2019 के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष को हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी है, जिसकी कवायद में विधानसभा अध्यक्ष ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर सक्रियता दिखानी भी शुरू कर दी है। ऐसे में लोगों से जुड़ने का नया ट्रेंड हरीश रावत ने शुरू किया है जिसे अब विधान सभा अध्यक्ष ने भी आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है।

    विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि, “मौसमी फलों को अगर बढ़ावा देंगे तो लोगों को स्वाद के साथ साथ एक साथ बैठकर संवाद करने का भी मौका मिलेगा साथ ही स्थानीय उत्पाद और काश्तकारों को भी इसका फायदा मिलेगा,” अब फलों का राजा आम भी हर खास और आम के लिए राजनीति में लोगों को जोड़ने की एक सौगात बनता जा रहा है।