सेना भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी, प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश

0
1523
Army opening in kotdwar for youth
Army Vacancy

कोटद्वार/पौड़ी। सेना भर्ती रैली तीन अप्रैल, मंगलवार से कौड़िया स्थित गब्बर सिंह कैंप में आयोजित होगी। सेना और प्रशासन ने सेना भर्ती रैली को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। भर्ती में ऊंचाई में छूट दिए जाने के कारण अधिक युवाओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
पहले दिन की भर्ती के लिए 4721 अभ्यर्थियों ने अपने पंजीकरण करवाए हैं। काशीरामपुर तल्ला में पहले युवाओं को एकत्र करने के लिए बैरीकेटिंग बनाए गए हैं, उसके बाद उन्हें अपने प्रमाणपत्रों की जांच और प्रारंम्भिक ऊंचाई की जांच के लिए कैप के अंदर भेजा जाएगा। इसके बाद दौड़ के साथ ही अन्य शारीरिक परीक्षण किए जाएंगे। भर्ती रैली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कैंप के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल आरएस चट्ठा ने बताया कि सेना द्वारा ऊंचाई में छूट देने के बाद इस बार भर्ती के लिए अधिक युवाओं के आने की संभावना है। युवाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला और तहसील स्तर पर भर्ती की व्यवस्था की गई है। उन्होंने युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर दलाली करने वाले दलालों से सावधान रहने की अपील भी की है। भर्ती रैली में सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडमैन, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी के पदों के लिए युवाओं का चयन होगा।
भर्ती रैली के पहले दिन तीन अप्रैल को उत्तरकाशी, चार अप्रैल को टिहरी, पांच अप्रैल को पौड़ी गढ़वाल, छह अप्रैल को रुद्रप्रयाग, सात अप्रैल को चमोली, आठ अप्रैल को हरिद्वार, नौ अप्रैल को देहरादून जनपद के युवाओं की भर्ती आयोजित होगी।
भर्ती रैली के पहले दिन जनपद उत्तरकाशी की भर्ती होगी और इसी के मद्देनजर कोटद्वार में भर्ती होने वाले युवाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। उत्तरकाशी जनपद के दूर-दराज के इलाकों से कुछ युवा तो रविवार को ही कोटद्वार पहुंच गए थे, जबकि कुछ युवाओं का सोमवार को भी कोटद्वार पहुंचना जारी रहा। नगर और आस-पास के सभी होटल, रिसॉर्ट में भी चहल-पहल बढ़ गई है। इसके साथ ही नगर में भी चहल-पहल बढ़ गई है।