बजट सत्र और चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस की तैयारियां शुरु

0
747

देहरादून: पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र पुष्पक ज्योति  ने रेन्ज कार्यालय देहरादून में रेन्ज के सभी जनपद प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली ।

बैठक में दिए गए दिशा निर्देश ः

  • आने वाली चारधाम यात्रा जोकि अप्रैल में शुरु हो रही है.उसके लिए सभी जनपद देहरादून, हरिद्वार,रुद्रप्रयाग,पौड़ी,चमोली,टिहरी और उत्तरकाशी में ट्रेफिक व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश।
  • विधान-सभा सत्र जोकि 20 मार्च 2018 से भरारीसैंण में होना प्रस्तावित है, उसकी सुरक्षा-व्यवस्था/अस्थाई कारागार की व्यवस्था को समय से स्थापित करने के निर्देश।विधान-सभा सत्र में जाने वाले फोर्स को समय से रवाना करने के साथ ही मैस व फोलोवरों को साथ में भेजने के निर्देश दिये गये।
  • जनपद देहरादून व हरिद्वार में यह मामलें प्रकाश में आये है, कि जेल में बंद गैंगस्टर के पास मोबाईल फोन से बाहर के लोगों को धमकी देकर रंगदारी के मामले सामने आ रहे है, अत:इन मामलों को सभी जनपदप्रभारी गम्भीरता से लेते हुये अपने-अपने जनपदों में जेलों में अपराधियों से मिलाने आने वालों व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी के साथ ही मिलने आने वाले व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर सर्तक दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये।
  • जनपद देहरादून व हरिद्वार वाहन चोरी की घटना मे बढोत्तरी हुयी है, जिसे शीघ्र अनावरण के निर्देश दिये गेय।
  • अभी हाल में गाठित हिल पट्रोल यूनिट(Hill Petrol Unit)व हिल पट्रोल एमबुलेन्स(Hill Petrol Ambulance) व टूरिस्ट्र पुलिस(Tourist Police) द्वारा यात्रा सीजन में तैनाती से पूर्व प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश।
  • चार-धाम यात्रा के दौरान जोकि All Weather Road बनाने के साथ ही यात्रा मार्गों में अनेकों स्थानों में नेशनल हाईवे होने के कारण रोड निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण यातायात बाधित हो रहा है,इन स्थानों को समय से चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर एन0एच0 के अधिकारियों से समन्वय कायम कर यात्रा-मार्गों हो रहे अवरोध को समय से हटाकर ट्रफ्रिक व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यातायात मार्गों में समय से चेतावनी साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये। ताकि चार-धाम आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो। चेतावनी साईन बोर्ड में समबन्धित पुलिस अधीक्षक का नम्बर,थानाध्यक्ष का न0,व आवश्यक हेल्पलाईन न0 अकिंत होने जरुरी है।
  • देखने में आ रहा है कि विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता द्रारा अक्रोश में आकर मूर्तियां तोड़कर या खडित कर विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है, इस विषय प्रत्येक जनपद स्तर पर शहर व देहात क्षेत्रों में समबन्धित क्षेत्राधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ गोष्टि कर एक कमेटी गाठित करने के साथ ही स्वंय जनपदप्रभारियों द्वारा समय-समय पर पर्यवेयण करने के निर्देश दिये गये।
  • सभी जनपद प्रभारियों को मुंख्य-मुख्य स्थानों को चिन्हित कर फुटपाथों में लगने वाले ठेली,फड आदि दुकानों का नगर-निगम व पुलिस की संयुक्त टीम गाठित कर दंप्रसं की धारा 133 व पुलिस एक्ट के तहत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। साथ ही इसकी प्रगति की अख्या की समीक्षा की गयी।

शासन स्तर पर रेन्ज स्तर पर गाठित एस0आई0टी0 की जांच के बाद समबन्धित जनपदों को कार्रवाही को जाने वाले केसों की भी समीक्षा की गयी। जिसमें सभी जनपदप्रभारियों को निर्देश दिये गये कि तत्काल एस0आई0टी मामलों में कार्रवाही कर रिर्पोट रेन्ज कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। अनावश्यक विवेचना को लम्बित न किया जाये,साथ ही समय-समय पर जनपदप्रभारियों द्वारा स्वंय भी भूमि से समबन्धित मामलों का अपने निकटतम पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये गये।