ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह को लेकर तैयारियां शुरू

0
1042
ऋषिकेश, आगामी एक मार्च से ऋषिकेश में उत्तराखंड पर्यटन विभाग तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह को लेकर प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। शुक्रवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम केे युवा प्रबंध निदेशक आशीष श्रीवास्तव , पर्यटन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ,जिलाधिकारी बी. षणमुगम ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में 1 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक से पूर्व सभी अधिकारियों ने गंगा किनारे बनने वाले योग मंडप का भी स्थलीय निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने बताया कि योग सप्ताह का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा समापन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करेंगी। बैठक में बताया गया कि इस बार काफी बड़ी संख्या मे योग साधक योग महोत्सव मे भाग लेंगे, जिन्हें योग व आसन की विभिन्न विधाओं के बारे मे योग विशेषज्ञों द्वारा बताया जाएगा। इस बार तैयारियों के चलते पिरामिड स्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है। दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा इस बार इसे लेकर काफी प्रचार-प्रसार किया था लेकिन चीन में पहले कोराना वायरस की वजह से इस बार योगा फेस्टिवल पर भी प्रभाव पड़ा है।
योग महोत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वामी अवधेशानंद गिरी, बहन बी.के शिवानी ब्रह्मकुमारी ,गौर गोपाल दास इंटरनेशनल, विख्यात भजन सम्राट राजन मिश्रा ,साजन मिश्रा , प्रेम जोशुआ, सुमित सेन, रितेश मिश्रा, रजनीश मिश्रा के अलावा स्थानीय योगाचार्य लक्ष्मीनारायण जोशी ,मास्टर आकाश , मदन कटारिया ,अर्पित नेगी ,योगाचार्य नताशा ,नोएल योगिनी, उषा माता, योगी अंशुका वर्ली, योगी विनायक कुमार, ओशो विजन, योगी अभिषेक जोशी ,डॉ. नवदीप जोशी ,सुहानी कांत दुबे के अतिरिक्त देश-विदेश से हजारों की संख्या में योगार्थी भी प्रतिभाग करेंगे।