थराली विधानसभा उप चुनाव की तैयारियां पूर्ण

0
621

(गोपेश्वर) थराली विधानसभा उप निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार प्रशासन ने अभी तक की सभी तैयारी पूरी कर ली है। थराली में 28 मई को 178 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। थराली विधानसभा में 50991 पुरूष तथा 48301 महिला मतदाता सहित कुल 99292 सामान्य मतदाता है। सर्विस मतदाताओं में 3264 पुरूष तथा 13 महिला मतदाता सहित कुल 3277 सर्विस मतदाता शामिल है। सामान्य एवं सर्विस मतदाताओं को मिलाकर थराली विधानसभा में कुल 102569 मतदाता है।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सबसे अधिक मतदाताओं वाला पोलिंग बूथ ग्वालदम स्टेट वन विश्राम गृह(पूर्वी भाग) है, जहां 562 पुरूष तथा 554 महिला मतदाओं सहित कुल 1116 मतदाता है। सबसे कम मतदाता वाला मतदेय स्थल राप्रावि भवन केरा है, जहां 77 पुरूष एवं 67 महिला मतदाता सहित कुल 144 मतदाता है। थराली विधानसभा क्षेत्र में कनोल सर्वाधिक ऊॅचाई वाला मतदेय स्थल है, जो समुद्र तल से 8456 फीट की ऊॅचाई पर स्थित है।
थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक दूरी वाले मतदेय स्थलों में कनोल, तोरती, हरमल, खैनोली शामिल है। कनोल, तोरती एवं हरमल के लिए मोटर मार्ग से 12 किमी की दूरी तय करनी पडती है, जबकि खैनोली के लिए गढकोट तक मोटर मार्ग से चलने के बाद 07 किमी की दूरी पैदल तय करनी पडता है। थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 110 मतदेय स्थल शून्य से 01 किमी., 32 मतदेय स्थल 01 से 03 किमी., 27 मतदेय स्थल 03 से 05 किमी., 6 मतदेय स्थल 05 से 10 किमी., 03 मतदेय स्थल 10 से अधिक किमी. दूरी पर स्थित है। जहां पोलिंग पार्टियों को जाना है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि 24 पोलिंग पार्टियों को 26 मई को तथा 154 पोलिंग पार्टियों को 27 मई को राइका कुलसारी से आवश्यक निर्वाचन साामग्री, ईवीएम व वीवीपैट के साथ रवाना किया जायेगा। थराली विधानसभा चुनाव के लिए 10 मतदेय स्थलों को वनरेवल तथा 8 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है, जहां सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये गये है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 05 जोनल, 39 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 18 माइक्रो आब्र्जबर की तैनाती की गयी है। इसके अतिरिक्त आर्दश आचार संहित लागू होते ही चुनाव गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 05 उड़न दस्ता, 10 स्थैतिक निगरानी, 05 वीडियो निगरानी तथा 01 वीडियो अवलोकन टीमें जिले में तैनाती की गयी है। मतदान को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 25 प्रतिशत रिजर्व सहित 223 मतदान टीमें तैयार की है। जिसमें 223 पीठासीन अधिकारी तथा 669 मतदान अधिकारियों की तैनाती की गयी है। थराली विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 50 बडे वाहन, 160 छोटे वाहन(मैक्स), 05 मध्यम ट्रक तथा 05 बडे ट्रकों की भी आवश्यकता है, जिनका अधिग्रहण कर लिया गया है।