अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियां पूरी, सीएम करेंगे उद्घाटन

0
719

देहरादून, गढ़वाल मण्डल विकास निगम एवं पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में गुरुवार से शुरू होने वाले अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव की व्यापक तैयारियां योग राजधानी के गंगा रिसोर्ट में पूर्ण कर ली गयी है। एक सप्ताह तक सम्पन्न होने वाले इस कार्यक्रम की गुरूवार को शुरुआत दीप प्रज्वलित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।

गढ़वाल मण्डल विकास निगम की प्रबन्ध निदेशिका ज्योति नीरज खैरवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि निगम स्तर से इस भव्य कार्यक्रम की सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर कर ली गयी है। महोत्सव में देश विदेश के योग साधक सहित योग गुरु हिस्सा लेने जा रहे है। इस महोत्सव में योग, प्रायणाम,आध्यात्म सहित अनेक विद्धानों द्वारा अपने सम्बोधन और व्याख्यानों से योग साधको को रूबरू करवाया जायेगा । विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माँ गंगा की सांध्यकालीन आरती ओर उसके बाद योग साधको के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना निश्चित है। योग को देश विदेश सहित जन जन तक पहुंचाना निगम का लक्ष्य है इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, कृषि मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। देश के प्रसिद्द सूफी गायक कैलाश खैर अपनी प्रस्तुति देंगे। स्वामी नारायण आश्रम के गुरुकुल छात्रों द्वारा माँ गंगा की आरती का कार्यक्रम किया जाना है।कार्यक्रम का संचालन जाने माने सम्मी नारंग करेंगे।