29वीं नेशनल सब जूनियर खो-खो चैम्पियनशिप 15 से

0
1203

रुद्रपुर, प्रदेश में 29वी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ कल से होने जा रहा है। उत्तराखंड खो खो एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इस का आयोजन किया जा रहा है। पाँच दिनों तक चलने वाले नेशनल खो खो चैंपियनशिप रुद्रपुर स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमे देश के लगभग आठ सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

चैंपियनशिप 15 से 19 दिसम्बर के बीच आयोजित की जाएगी। स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में 15 से 19 दिसम्बर तक 29वीं नेशनल सब जूनियर खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप मे 14 वर्ष तक के बच्चे भाग ले रहे है।

चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि, “चैम्पियनशिप की पूरी तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई है।प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चैंपियनशिप का जिम्मा संभालने वाले सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। ” उत्तराखंड खो खो एसोशिएशन व जिला खेल विभाग द्वारा जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पाँच दिवशीय नेशनल खो खो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश भर के 28 राज्यो की टीमे प्रतिभाग कर रही है कल से शुरू होने वाले नेशनल खो खो चेम्पियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गयी है मैदान में 4 ट्रेक खो खो के बनाये गए है 15 दिसम्बर की दोपहर रंगा रंग कार्यक्रमो के साथ नेशनल खो खो सब जूनियर का आगाज हो जाएगा देश भर के 28 राज्यो से बालक वर्ग की 28 टीम जबकि बालिका वर्ग की 26 टीमें पहुच रही है। इसके साथ साथ खिलाड़ियों के ठहरने का इंतजार पन्तनगर विष्वविधालय परिषर व रुद्रपुर ट्रेनिग परिषर में किया गया है,  खो खो चेम्पियनशिप का शुभारम्भ आईजी पूरन सिंह रावत करेंगे।

वही उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि, “देश भर से नेशनल खो खो सब जूनियर चैपियनशिप में 28 राज्य प्रतिभाग कर रहे है जिसमे लगभग सात सौ से आठ सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे है।”