वसंतोत्सव का शुभारंभ 26 जनवरी से, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

0
544
ऋषिकेश,  ऋषिकेश वसंतोत्सव 2020 की तैयारियों को लेकर मंगलवार काे नगर निगम के स्वर्णजयंती हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वसंत उत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाया गया।
बैठक में बताया गाया कि 2020 में 26 जनवरी से 31 जनवरी तक मेले का आयोजन किया जायेगा । इसके अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 26 जनवरी को झंडा चौक पर ध्वजारोहण के साथ क्रॉस कंट्री दौड़, बैडमिंटन प्रतियोगिता, दंगल प्रतियोगिता, बसंत रॉकस्टार का आयोजन किया जाएगा।
27 जनवरी को साइकिल रेस एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही उत्तराखंडी सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। 28 को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां हाेंगी। झंडा चौक पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 29 को नगर में भगवान हृषिकेश की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
वसंत उत्सव समिति के अध्यक्ष और नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। संचालन समिति के महामंत्री विनय उनियाल ने किया। बैठक में हर्षवर्धन शर्मा, गोविंद सिंह रावत, चेतन शर्मा, आदि उपस्थित थे।