5 मई को दून पधारेंगे ”प्रेसिडेंट आॅफ इंडिया”

0
771

इंदिरा गांधी नेशनल फारेस्ट एकेडमी के कन्वोकेशन में मुख्य अतिथि की तरह शिकरत करेंगे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी। राजपुर रोड में बने राष्ट्रपति निवास में रात गुजारने के बाद अगले दिन 12 बजे दिल्ली लौट जाऐंगे। राष्ट्रपति के आने का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम मिलने के बाद जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। प्रेसिडेंट हाउस सजाने के लेकर बाकी सभी तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।

यह रहेगा शेड्यूलः

  • 09:30 a.m. बजे राष्ट्रपति भवन दिल्ली से रवाना
  • 11:40 a.m. पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट,देहरादून
  • 12:10 जीटीसी हैलीपैड देहरादून पर आगमन
  • 12:30 बजे सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी नेशनल फारेस्ट एकेडमी
  • 1:30 तक कन्वोकेशन में भाग लेने के बाद राजपुर रोड आशियाना़

6 मई को देपहर 12 बजे प्रसिडेंट अशियाना से जीटीसी हैलीपैड और उसके बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 12:55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। डीएम रवुनाथ रमन ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा की विशेष तैयारियां की जा रही हैं।