राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेडिकल छात्रों को दी डिग्री

0
763

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रथम दीक्षान्त समारोह में आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपत्नीक श्रीमती सविता कोविंद के साथ पहुँचे और द्वीप प्रज्वलित कर दीक्षान्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वह आठ छात्रो को गोल्ड मेडल भी प्रदान किया ।

ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज होने वाले दीक्षान्त समारोह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की कमान को संभाल लिया है, वही महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षान्त समारोह में आठ छात्राओं को गोल्ड मेडल व डिग्री देगे। सबसे बड़ी बात यह है कि महामहिम से गोल्ड मेडल लेने वाली यह सभी छात्राएं है, जिनमें पीएचडी धारक डॉक्टर रेबिका चौधरी निवासी सरस्वती विहार दिल्ली, एमबीबीएस डॉ प्रतिभा भाटिया, निवासी न्यू हरगोविंद नगर लुधियाना पंजाब, डॉ अनुरिता स्वरूप निवासी शिवलोक कालोनी, हरिद्वार, डॉ अर्चना जेम्स निवासी वेजुर कोटियम केरला, डॉ आशिमा निवासी सेलीरोड पठानकोट पंजाब, डॉ दीक्षा गुप्ता निवासी सेक्टर 10डी चंडीगढ़, डॉ नेहा चंदेल निवासी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश, डॉ शिवप्रीत कौर निवासी न्यू हरगोविंद नगर लुधियाना पंजाब शामिल है, कुल 162 छात्र व छात्राओं को डिग्री दी गयी।

वही निदेशक कार्यालय को सेफ हाउस बनाया गया है जहाँ महामहिम राष्ट्रपति छ लोगो से निजी मुलाकात करेंगे, वही सेफ हाउस को हॉट मेल लाइन से भी जोड़ा गया है।

दीक्षांत समारोह में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्या, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी, उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भी छात्रों का उत्साह वर्धन करने पहुचे।