राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऋषिकेश एम्स के दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत

0
951
aiims

ऋषिकेश, आगामी 3 नवंबर उत्तराखंड के लिए खास होने जा रहा है। ऋषिकेश एम्स में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करेंगे, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर ऋषिकेश एम्स प्रशासन के साथ-साथ उत्तराखंड शासन ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल का कहना है कि, “राष्ट्रपति द्वारा एमबीबीएस के प्रथम बैच के 44 छात्र-छात्राओं को और नर्सिंग के 117 छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, साथ ही पीएचडी कर रहे एक छात्र को भी पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी। ऋषिकेश एम्स में प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

पंडाल सजाए जा रहे हैं रंग रोगन का काम किया जा रहा है, राष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन पर कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शिरकत करेंगे।

एम्स परिसर में हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल बनाए जा रहा है जिसमें दोपहर बाद राष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करने के बाद संबोधित करेंगे।