पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 71.12 रुपये प्रति

0
513
Price hike of petrol diesel in delhi
File Photo
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने का असर घरेलू बाजार में भी सोमवार को दिखा। आज देश की  सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की। पेट्रोल की कीमतों में 8 से 10 पैसे की बढ़ोतरी हुई जबकि डीजल की कीमतों में 15 से 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 09 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 71.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में पेट्रोल 09 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 76.73 रुपये प्रति लीटर ,कोलकाता में पेट्रोल 08 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 73.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 73.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
राजधानी दिल्ली में डीजल आज 66.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में डीजल 69.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में डीजल 67.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल 69.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।