चार धाम हक-हकूकधारी महापंचायत 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

0
388
चार धाम
Chardham Yatra

चार धाम हक-हकूकधारी महापंचायत उत्तराखंड ने ऐलान किया है कि वह भाजपा सरकार को हराने के लिए 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह निर्णय भाजपा सरकार के तीर्थ पुरोहितों के ऊपर देवस्थानम बोर्ड बनाकर थोपे जा रहे काले कानून को समाप्त न किए जाने को लेकर किया है।

यह जानकारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल, मंत्री हरीश डिमरी और कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जुगराण ने पत्रकारों को बताया कि उनके आंदोलन को पूरे ढाई वर्ष हो गये हैं। यह सरकार पूरी तरह तीर्थ पुरोहितों की मांग को लेकर झूठी साबित हुई है। इसके विरोध में भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पुरजोर विरोध किया जाएगा।

उनका कहना था कि वैष्णो देवी में बनाए गए कानून के बावजूद वहां 12 महीने यात्रा चलती है, लेकिन उत्तराखंड की चार धाम यात्रा मात्र 6 महीने की होती है जहां 6 महीने बर्फ रहती है उसे हटाए जाने के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है। उनका कहना था कि पहले से ही बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पास जो मंदिर हैं, उनमें आज भी सरकारी व्यवस्थाएं होने के कारण काफी खामियां हैं जबकि यह धार्मिक दृष्टि से जहां महत्वपूर्ण है वहीं पर्यटन के क्षेत्र में भी विश्व विख्यात है जिन्हें सुधारे जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया है कि वह उत्तराखंड की 15 सीटों पर भाजपा सरकार को हराने के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी, जो कि भगवान बद्री विशाल, केदारनाथ ,गंगोत्री यमुनोत्री के नाम पर विजयी होंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बुधवार को हुई महापंचायत की बैठक में लिया गया है।