केदारनाथ गर्भगृह की पूजा की वीडियो वायरल होने पर भड़के तीर्थ पुरोहित

0
1407
केदारनाथ
भगवान बदरीनाथ धाम कपाट खुलने का समय बदले जाने के बाद अब केदारनाथ गर्भगृह की प्रतिबन्धित पूजा-अर्चना का वीडियो वायरल होने पर तीर्थ पुरोहितों व हक हकूकधारियों ने कड़ा रोष जताया है। तीर्थ पुरोहितों ने घटना के लिए सरकार की ओर से हाल मे ही गठित देवस्थानम बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चारधाम तीर्थ पुरोहित समाज व हक हकूकधारी महापंचायत ने केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की गर्भगृह की पूजा-अर्चना की वीडियोग्राफी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने पर गहरा रोष जताया है। वायरल वीडियो में एकांतवास के बाद केदारनाथ पहुंचे रावल भीमलिंगम द्वारा गर्भ गृह में की जा रही पूजा-अर्चना दिखाई गई है। परम्परानुसार अन्य सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों की तरह यहां के गर्भ गृह की पूजा की फोटोग्राफी भी पूरी तरह प्रतिबंधित है।
महापंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल के अनुसार सरकार राज्य की धार्मिक परम्पराओं को तोड़ने मे जुटी है। देवस्थानम बोर्ड गठन पर सरकार ने  तीर्थपुरोहितो व हकहकूकधारियों को आस्श्वत किया था कि ऐसा नहीं होगा। परंतु बोर्ड  गठन के तुरंत बाद ही यह शुरू हो गया है। पहले बदरीनाथ कपाट खुलने की तिथि बदली गई और अब केदारनाथ गर्भगृह की पुरातन मर्यादा को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉक डाउन के नाम पर एक ओर तो सभी पूजास्थल बंद करवाये हुए हैं और वहीं दूसरी ओर वह धार्मिक परम्पराओ के विपरीत कार्य मे जुटी है। उन्होंने इसके लिए दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे भविष्य मे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।