प्रधानमंत्री ने भारतीय दल को दी शुभकामनाएं

0
724

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को शुभकामनाएं दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दिये अपने शुभकामना संदेश में कहा, “गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनायें। हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और इन खेलों में उनके पास अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है। हर भारतीय हमारे दल की हौसलाअफजाई कर रहा है।’

उल्लेखनीय है कि 71 देशों के 6,600 हजार से अधिक एथलीट 275 स्वर्ण पदक के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। 18 खेलों में से भारत 15 खेलों में हिस्सा ले रहा है। भारतीय दल इन खेलों में गुरूवार से अपने अभियान की शुरूआत करेगा।