धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना प्राथमिकता : रघुनाथ सिंह

0
1047

अल्मोड़ा,  धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों के प्रमुख मन्दिरों में पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वहां आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उक्त बातें विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान नेे चितई गोलू मंदिर के समीप पार्किंग स्थल के शुभारम्भ के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से जनता व श्रद्धालुओं की कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के सहयोग से ही इस कार्य को प्रारम्भ किया जा सका है। उन्होंने कहा कि विशेष अवसरों पर यहां बड़ी मात्रा में वाहनों की आवाजाही होने से जाम की स्थिति बनी रहती थी। इससे पर्यटकों व श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही मन्दिर से जुड़े पुजारियों व व्यापारियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि पार्किंग का निर्माण विधायक निधि से कराया जा रहा है। इसके प्रारम्भ हो जाने से देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी और आम जनता भी इससे लाभान्वित होगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि इस कार्य को पर्यटन सीजन से पूर्व पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आगामी मौसम में पर्यटकों को पार्किंग सुविधा का लाभ मिल सके। कटारमल, जागेश्वर, कसारदेवी, गैराड़ सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे योजना को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। वहीं, जिलाधिकारी ने इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष के माध्यम से 03 लोगों को मुख्यमंत्री राहतकोष के चेक भी वितरित कराए।