नौकरशाही से नाराज हुए प्रीतम

0
594
प्रीतम
नौकरशाही के कामों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने अपनी विधानसभा चकराता में कोरोना की रोकथाम के लिए विधायक निधि से स्वास्थ्य उपकरण खरीदने की स्वीकृति दी थी लेकिन स्वीकृति की जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।  प्रीतम सिंह ने अपने पत्र के संदर्भ में जानकारी मांगी तो कहा गया कि उनका कोई पत्र नहीं मिला है। प्रीतम सिंह का कहना है कि 15 दिन पूर्व उन्होंने यह पत्र सौंपा था। प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्य विकास अधिकारी कार्यदायी  संस्था को बदल रहे हैं। यह अधिकार विधायक का होता है। उनका कहना है कि यदि अधिकारियों का ऐसा ही कुटिल रवैया रहा तो वह प्रदर्शन करेंगे। इस संदर्भ में  मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय का कहना है कि तीन जून को विधायक प्रीतम सिंह का पत्र मिला था, जिसे स्वीकृत कर कोषागार भेजा गया है जहां से अग्रिम कार्रवाई होगी।
उत्तराखंड राज्य बनने के  बाद से ही, राज्य के नेताओं और नौकरशाहों के बीच रिश्ते आम तौर पर तल्ख रहे हैं। सरकार चाहे किसी की भी रही हो, विधायकों , मंत्रियों औऱ नेताओँ का अधिकारियों पर कम ही जोर चला है। लैकिन कोरोना काल में जहां जरूरत नेताओँ और अधाकिरायों के समन्व्य से काम करने की है, ऐसे में इस तरह की घटनाऐं कोरोना से निपटने के बड़े दावों पर सवाल खड़ा करते हैं।