प्रिया प्रकाश वारियर अब हिंदी फिल्मों में मचायेंगी धमाल

0
601

मुंबई,प्रिया प्रकाश वॉरियर फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसने रातों रात करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। स्कूल ड्रेस में अपनी आंखों की अदाओं से देशभर के लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर अब हिंदी फिल्मों में कदम रख दिया है।

प्रिया इन दिनों एक हिंदी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म का नाम है ‘श्रीदेवी बंगलो’, जिसका देर शाम मुंबई में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया। पिछले दिनों वह फिल्म का कुछ हिस्सा लंदन में शूट कर भारत लौटी हैं। इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत माम्बुली और प्रोड्यूसर एमएन पिंपले है। फिल्म में प्रिया के अलावा अभिनेत्री शुभांगी और अभिनेता प्रियांशु चटर्जी नजर आएंगे। प्रिया प्रकाश ने कहा कि, “मैं फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में एक लेडी सुपरस्टार, जिनका नाम श्रीदेवी है, उनकी भूमिका निभा रही हूं। मेरा किरदार बहुत ही बबली, बेबाक और बोल्ड लड़की का है।”  पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि यह फिल्म श्रीदेवी पर आधारित है तो उन्होंने कहा कि, ‘यह फिल्म श्रीदेवी पर अधारित है या नहीं, यह आप लोग फिल्म देखने के बाद तय करें। मैं बॉलिवुड की बहुत सारी फिल्में देखती हूं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मेरे सबसे फेवरेट ऐक्टर हैं।”

प्रिया ने कहा कि, ‘हिंदी फिल्म में काम करना प्लान नहीं किया था। मुझे इस फिल्म की कहानी पसंद आई और यह हिरोइन ऑरिएंटड फिल्म थी, बॉलिवुड में ऐसी शुरुआत को मैंने अच्छा समझ कर इस फिल्म को साइन कर लिया।’ प्रिया ने बताया कि ‘बॉलिवुड में अगर मुझे हालिया रिलीज किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलता तो मैं रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा का पार्ट होना चाहती और लड़की आंख मारे वाले गाने पर जमकर डांस करती।” वहीं इस फिल्म में सेकेंड लीड रोल में मराठी फिल्म की अभिनेत्री शुभांगी भी दिखेगी जो पहली बार हिंदी फिल्म में डेब्यू कर रही है। प्रिया ने बताया कि मेरी पहली फिल्म ‘ओरु अडार लव’ एक मलयालम भाषा में बनीं फिल्म है, यह फिल्म अगले महीने 14 फरवरी को चार भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नडा में एक साथ रिलीज होगी। किसी मलयालम फिल्म के साथ ऐसा पहली बार होने वाला है, जो एक साथ चार भाषाओं में रिलीज होगी।