अभिनेत्री प्रियंका ने निक संग लिए सात फेरे

0
1022

जोधपुर, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से विवाह के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। उन्होंने यहां उम्मेद भवन पैलेस के बारादरी परिसर में बने संगमरमर के मंडप में सात फेरे लिए और एक दूसरे का सात जन्मों तक साथ निभाने एवं सुख-दु:ख में साथ देने के वचन लिए। इस दौरान उनकी शादी के कई देशी-विदेशी मेहमान साक्षी बने। इस अवसर पर उम्मेद भवन के बाहर आकर्षक आतिशबाजी और रोशनी की गई।

क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा अब प्रियंका जोनस बन गई हैं। जोधपुर का विख्यात उम्मेद भवन पैलेस एक बार फिर दो मशहूर हस्तियों के बहुचर्चित विवाह का साक्षी बन गया है। प्रियंका और निक ने शनिवार को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। इस विवाह के बाद रविवार रात को हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार उन्होंने अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए।

छीतर के पत्थरों से निर्मित उम्मेद भवन के बारादरी परिसर के हरे मखमली घास के मैदान में बने संगमरमर के मंडप में जब दोनों सेलेब्रिटी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिए तो चारों ओर से पुष्प वर्षा की गई।

इससे पहले एक सपनों के राजकुमार की तरह घोड़ी पर सवार दूल्हे निक की बारात भी निकाली गई। उन्होंने घोड़ी पर सवार होकर महल परिसर में प्रवेश किया। विवाह स्थल उम्मेद भवन के बारादरी परिसर में बने संगमरमर के मंडप तक खास बैण्ड और पंजाबी ढोल ढमाकों के साथ नाचते हुए बाराती पहुंचे। बारात में खास विन्टेज कारों का काफिला भी शामिल किया गया। चारों तरफ ढोल-नगाड़ों का वादन हुआ। इस दौरान उन पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया।

संगमरमर मंडप को भी विदेश से खास तौर से मंगवाए गए आकर्षक फूलों से सजाया गया। विवाह की रस्म पूरी होने पर इन्द्रधनुषी आतिशबाजी से समूचा आसमान जगमगा उठा। अत्यंत निजी समारोह में सिर्फ खास मेहमानों व नजदीकी रिश्तेदारों को ही शामिल किया गया। रात्रि में आयोजित लाइट एंड साउंड प्रोगाम में देर रात घराती-बाराती दोनों ही थिरकते रहे।

शादी में रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
विवाह समारोह के दौरान समूचे उम्मेद भवन पैलेस परिसर को अभेद्य सुरक्षा घेरे में रखा गया था। मेहमानों के मोबाइल फोन तक सील किए गए। गौरतलब है कि इस हाई-प्रोफाइल शादी के फोटोग्राफ के राइट्स ढाई मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 17.5 करोड़ रुपये) में एक मैग्जीन को बेचे गए हैं। हालांकि इसके नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। शादी की फोटो या जानकारी बाहर नहीं आ पाए, इसलिए उम्मेद भवन पैलेस की अभूतपूर्व किलेबंदी की गई थी। सुरक्षा के लिहाज से उम्मेद भवन के अधिकांश स्टाफ को शादी से दूर रखा गया। जो स्टाफ व्यवस्थाएं संभाल रहा है उनसे भी स्मार्ट फोन ले लिए गए। मेहमानों तक से एफिडेविट लिए गए कि वे शादी के फोटो या जानकारी किसी से शेयर नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, कोई ड्रोन से फोटो ना ले सके, इसलिए इजरायल से 12 शूटर्स बुलाए गए हैं, जो आसमान में ड्रोन दिखते ही उसे शूट कर गिरा देंगे। जोनस की तरफ से अमेरिका की एक सिक्योरिटी कंपनी से 100 गार्ड्स बुलाए गए जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। इसके अलावा हरियाणा की एक कंपनी को भी सुरक्षा का जिम्मा दिया गया। उम्मेद भवन के चारों तरफ और हर गेट पर स्थानीय सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।