प्रियंका चोपड़ा की सिक्कमी फिल्म पहुना डब होगी 14 भाषाओं में

0
647

प्रियंका चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी में बनी सिक्किमी फिल्म ‘पहुना’ को 14 अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज करने का फैसला किया गया है। हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर किया गया। पहली बार सिक्कमी भाषा में बनी ये फिल्म तीन नेपाली बच्चों को लेकर है, जो अपने परिवारों से बिछड़कर सिक्कम पंहुच जाते हैं।

अभी तक भारतीय सिनेमाघरों में इसकी रिलीज डेट तय नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल के पहले महीने, जनवरी में इसे रिलीज किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म को हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, अंग्रेजी, उडिया, बंगाली और साउथ की सभी भाषाओं में डब किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन पाखी ए टायरवाला ने किया है, जिन्होंने इससे पहले काजल नाम से एक शार्ट फिल्म बनाई थी।