हॉलीवुड की फिल्म में वकील बनेंगी प्रियंका चोपड़ा

0
599

अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवाच के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की दो नई फिल्में साइन की हैं। खबर मिल रही है कि इन दो फिल्मों में से एक फिल्म में वे वकील का किरदार निभाने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन सेठ गार्डन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका का किरदार एक ऐसी तेजतर्रार महिला वकील का होगा, जो क्राइम केस को चुटकियों में हल कर देती है।

ये फिल्म अगले साल मार्च में शुरू होगी। इस फिल्म के अलावा दूसरी हॉलीवुड फिल्म में प्रियंका एक सिंगल मदर का रोल करने जा रही हैं, ऐसा सूत्रों का कहना है। ये फिल्म कब शुरू होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। जहां तक बॉलीवुड की बात है, तो कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली के बैनर में उनकी फिल्म गुस्ताखी का मामला अटक गया है। पहले इस फिल्म में इरफान काम करने वाले थे, लेकिन इरफान ने दूसरी फिल्मों में व्यस्तता की बात कहकर इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है।

एक और खबर ये थी कि ‘रेस 3’ में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जा रहा है, लेकिन ये अफवाह साबित हुई। ‘रेस 3’ में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज को कास्ट किया गया है। प्रियंका चोपड़ा अपने प्रोडक्शन हाउस में प्रादेशिक भाषाओं की फिल्मों में ज्यादा व्यस्त हैं। उनकी कंपनी में बनी सिक्किमी भाषा की फिल्म पाहुना को टोरंटो में होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।