देहरादून: यूट्यूब पर इन दिनों रैपर बादशाह और पहाड़ी गायकों द्वारा बनाये गये “गेंदा फूल” के पहाड़ी वर्जन ने धूम मचा रखी है। इस गाने में आवाज़ें उत्तराखंड की मशहूर गायिका प्रियंका मेहर और रॉंगपाज़ की है।
इस ढाई मिनट के गाने की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में हुई है, और, इसे शूट करने में पाँच लोगों के क्रू ने काम किया। इनमें, प्रियंका, रॉंगपाज़, डीओपी विवेक पाल, निर्देशक मोहित सिसवाल, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर ऐश्वर्य बिलवाल शामिल हैं। इन सभी ने इस गाने को हर लिहाज से पहाड़ी संस्कृति के रंगों से रंगने का काम किया है।
इस गाने की कामयाबी से प्रियंका और रॉगपाज़ काफ़ी उत्साहित हैं। रैप संगीत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले इन कलाकारों के लिये यह किसी सपने के सच होने जैसा है। न्यूजपोस्ट से बात करते हुए प्रियंका कहती हैं कि, “इस गाने पर काम करने का अनुभव ख़ास था। अभी हमारे पास और कई गढ़वाली गाने हैं, लेकिन, अगर सब कुछ सही रहा तो हम आने वाले दिनों में बादशाह के साथ और गाने करेंगे।”
वीडियो में कलाकारों के परिधानों के बारे में बात करते हुए अग्निपद्मा फ़ैशन की ऐश्वर्य बेलवाल कहती हैं कि, “इस गाने के लिये परिधानों में आपको पारंपरिक और पश्चिमी डिज़ाइनों का मिक्स दिखेगा। क्योंकि कलाकार नये हैं और वो अपनी अलग पहचान बनाना चाहते थे, इसलिये हमने उन्हें बिलकुल उनकी ज़रूरतों के हिसाब से परिधान दिये।”
कुछ समय पहले मशहूर रैपर बादशाह ने अपने आप को ‘माउनटेंन सोल’ बताया था और कहा था कि वो उत्तराखंड के कलाकारों के साथ काम करना चाहते हैं। बादशाह ने अपने वादे को पूरा किया और गेंदा फूल गाने का यह लेटेस्ट वर्जन पहाड़ के लोगों के लिये एक तोहफ़ा है।
इस वीडियो को पौड़ी के रहने वाले मोहित सिसवाल ने निर्देशित किया है। लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड में फँसे मोहित ने बताया कि, “इस गाने के बोल, संगीत, लोकेशन आदि से हमने उत्तराखंड की ख़ूबसूरती और संस्कृति को सामने लाने की कोशिश की है। हमने वीडियो में उत्तराखंड के हिमालय की ख़ूबसूरती को दिखाने की कोशिश की है।”
जिस तरह से गेंदा फूल के पहाड़ी वर्जन ने धूम मचा रखी है, यह कहना ग़लत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं।