‘कूड़ा लाओ इनाम पाओ’ योजना के तहत मिले इनाम

0
833

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को लेकर डीएम उत्तरकाशी द्वारा शुरू की गई नई पहल ‘कूड़ा लाओ इनाम पाओ’ अभियान के तहत बुधवार को उत्तरकाशी में साप्ताहिक लक्की ड्रॉ निकाला गया। इसमें वार्ड नंबर-चार के शिवम बघियाल का लकी ड्रॉ में एंड्रॉयड मोबाइल निकला। जबकि अपने वार्ड में सबसे ज्यादा कूपन इकट्ठे करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता सेमवाल को 500 रुपये इनाम में दिए जाएंगे।

बुधवार को जिला सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) को लेकर कूड़ा लाओ इनाम पाओ अभियान के तहत सप्ताह का पहला लकी ड्रॉ निकाला गया। डीएम डॉ. अशीष कुमार की मौजूदगी में पांचवी कक्षा की संध्या ना‌ैटियाल ने लकी ड्रॉ बॉक्स से पर्ची निकाली। जिसमें वार्ड नंबर-चार के शिवम बघियाल का नाम निकला। शिवम को 10 हजार रुपये तक एंड्रॉयड मोबाइल ईनाम में दिया जाएगा। जबकि वार्ड नंबर-दो में सबसे अधिक 200 कूपन एकत्रित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता सेमवाल को 500 रुपये इनाम में दिए जाएंगे।
यह इनाम 26 अगस्त को उत्तरकाशी में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के हाथों दिए जाएंगे। एक सप्ताह के तहत नौ वार्ड में चलाए गए इस अभियान के तहत 623 कूपन इकठ्ठे किये गए। इसमें लोगों ने करीब साढ़े तेरह कुंतल जैविक व अजैविक कूड़ा एकत्रित किया गया। डीएम ने बताया कि जैविक कूड़े की खाद बनाकर 20 किलो तक के पैकेट बनाकर उत्तरा ब्रांड नाम से बेचे जाएंगे। जबकि अजैविक कूड़े को नष्ट किया जाएगा। इस अभियान के तहत एक किलो जैविक कूड़े पर और 300 ग्राम अजैविक कूड़े पर एक कूपन दिया जाएगा।
डीएम के अनुसार अपने वार्ड में लोगों को इस अभियान के तहत अधिक प्रेरित करने वाले सफाई कार्यकर्ता को भी 500 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के अलावा अब आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों जोशियाड़ा, लदाड़ी में भी यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि जिला कार्यक्रम व बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बेहतर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन में सचिव राधा रतूड़ी और महिला बाल विकास सचिव भारत सरकार को बाकायदा चिट्ठी भेजी जाए।