अदनान सामी की मुसीबत

0
598

मुंबई, भारत और पाकिस्तान में जब भी तनाव बढ़ जाता है, तो सानिया मिर्जा और अदनान सामी जैसी हस्तियों की परेशानियां बढ़ जाती हैं। पुलवामा हमले के बाद जब भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सीमा पार करके पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी अड्डों को तबाह किया, तो गायक-संगीतकार अदनान समी ने भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

सोशल मीडिया पर अदनान समी ने मोदी और भारतीय सेना की तारीफ की, तो उनको पाकिस्तान की ओर से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। पाकिस्तान में जन्मे अदनान समी काफी पहले भारतीय नागरिकता ले चुके हैं और तब से पाकिस्तान की ओर से अदनान की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ा जाता। इस बार भी जब पाकिस्तानियों ने अदनान को गद्दार कहकर उनकी आलोचना की, तो अदनान चुप नहीं रहे। उन्होंने पलटवार करते हुए पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ा और कहा कि वे दिल से भारतीय पक्ष के साथ हैं और आगे भी भारत की सेना तथा सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते रहेंगे।

अदनान सामी का कहना है कि, “पहले उनको सोशल मीडिया पर निगेटिव रिएक्शन से डर लगता था और बुरा भी लगता था, लेकिन अब उनको इसकी आदत पड़ चुकी है।” अदनान ने कहा कि, “जो भी उनकी नागरिकता और भारत के प्रति उनके प्रेम की आलोचना करेगा, वो उसको मुंहतोड़ जवाब देंगे।” अदनान का कहना था कि आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना का एक्शन स्वागत योग्य है।