द्रोण नगरी के भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ

0
712

श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति दीपलोक कालोनी की ओर से भव्य जगन्नाथ रथयात्रा रविवार को दीपलोक कालोनी से शुरू हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परम्परा अनुसार रथ के आगे झाडू लगाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
श्री जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर जगन्नाथ मन्दिर समिति व भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि आज ही के दिन सरकार ने सौ दिन पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त प्रसन्नता की बात है कि देहरादून स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हो गई है। अब इसके स्वरूप, सौन्दर्यीकरण तथा सुविधाओं के विकास की आवश्यकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने जनता से जल संरक्षण की अपील की है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री राम मन्दिर के प्रागंण मे नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, हरबंस कपूर आदि उपस्थित थे।