फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3’ का हुआ प्रमोशन

0
739

नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी आगामी फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर-3’ के बारे में कहा कि मैंने पहले भी गैंगस्टर के किरदार ऩिभाए हैं लेकिन इस फिल्म में मेरी भूमिका पहले से अलग है। संजय दत्त ने यह बात नोएडा के पीवीआर सिनेमा में फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से हुई बातचीत में कही।

संजय दत्त ने आगे कहा कि इस फिल्म में जो गैंगस्टर है वह कभी अपने परिवार के साथ नहीं रहा लेकिन वह अपने प्यार के लिए वापस आता है। साथ ही संजय दत्त ने चित्रांगदा के साथ काम करने को लेकर कहा कि चित्रांगदा अच्छी अदाकारा हैं। उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है।

उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा जैसे कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है।