ऐसा विरोध कम ही देखा होगा

0
607

देहरादून,  सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तो अपने बहुत देखे होंगे पर विरोध में अपनी रोजी रोटी को ही आग लगाने वाला प्रदर्शन बहुत कम दिखा होगा। जी हां, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ई रिक्शा चालक ने अपने घर की रोजी रोटी चलाने वाले रिक्शे को ही आग के हवाले कर दिया, औऱ अब वो खुद को भी आग के हवाले करने की बात कर रहा है वजह जान आप भी सोचने को मजबूर हो जायेगें।

जब इंसान मजबूर हो जाता है तो कुछ भी करने को तैयार हो जाता है, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक रिक्शे चालक ने अपने रिक्शे को आग लगा दी तो वही सभी ई रिक्शा चालको ने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की उनका आरोप है कि पहले ही उनको मुख्य मार्गो से हटा दिया गया है और अब कई गलियों से भी उनको चलने से रोक लगा दी हैं इसे में अब उनकी रोजी पर संकट आ गया है। आपको बता दे की मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत सैकड़ो लोगो को ई रिक्शा के लिए लोन दिया गया पर अब पुलिस ने उनको ये कहकर मुख्य मार्गो से हटा दिया है कि इनकी स्पीड कम है जिससे शहर में जाम लग जाता है इसलिए ये अब शहर में नही चल सकते।

ई रिक्शा चालकों का कहना है कि अब उनके सामने रोजी का संकट खड़ा हो गया है औऱ बैंक की किश्ते समय पर न जाने की वजह से उनको बैंक के नोटिस आ रहे हैं,यही नही सड़क पर पुलिस का व्यवहार भी उनके साथ बुरा है जरा सा गलती औऱ तत्काल चालान ऐसे में वो करे तो क्या करे एक तरफ सरकार स्वरोजगार के लिए उनको लोन बांट रही है तो दूसरी ओर उसी सरकार की पुलिस उनको सड़को पर चलने नही दे रही तो उसी सरकार के कहने पर लोन देने वाले बैंक उनको किश्त जमा न करने पर घर की नीलामी की धमकी दे रहे हैं।

मतलब साफ है सरकार और पुलिस औऱ बैंको के बीच अब फँस कर रह गये है रिक्शा चालक, और अब उनका गुस्सा अपने ही रिक्शो को आग के हवाले कर देखा जा रहा है यही नही अपने रिक्शे को आग लगाने वाले चालक का कहना है कि अभी तो सिर्फ रिक्शे को आग लगाई है सरकार ने अगर उनकी समस्या का सामाधान नही किया तो आने वाले समय मे वो खुद को भी आग लगा देगा।