प्रमोशन में आरक्षणः एक वर्ग ने समर्थन में दूसरे ने विरोध में निकाला मशाल जुलूस

0
529
प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में गुरुवार को जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन ने शाम छह बजे जहां मशाल जुलूस निकाल कर मुख्य तिराहे पर सीएम त्रिवेंद्र रावत सहित यशपाल आर्य व रेखा आर्य का पुतला दहन किया वहीं एसटी एससी वर्ग के कर्मचारियों ने प्रमोशन में आरक्षण के समर्थन में मशाल जुलूस निकाल कर प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था यथावत रखने की मांग की।
प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठन दो मार्च से आंदोलनरत है। उनकी ओर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया जा रहा है। गुरुवार को कर्मचारियों ने गोपीनाथ मंदिर से लेकर तिराहे तक मशाल जुलूस निकाला। सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष मोहन जोशी, अजय कपरूवाण, संतोष सती, प्रेम सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, मनोज वैष्णव, हीरा बल्लभ जोशी, पुष्कर बिष्ट, विक्रम बिष्ट आदि मौजूद रही।
वहीं एसटी/एससी कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप से लेकर कलेक्ट्रेट तक मशाल जुलूस निकाल कर प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था को यथावत रखे जाने के साथ ही बैकलाॅक के पदों को भरे जाने की मांग की गई। संगठन के अध्यक्ष विनय कुमार का कहना है कि संविधान में आरक्षण की जो व्यवस्था की गई है उसे यथावत रखते हुए उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन न किया जाए। मशाल जुलूस में जंगी रडवाल, दिनेश अग्निहोत्री, हरीशंकर, पीएल बैछवाल, बसंती राय, सुनीता कपरवाल, गणेशी देवी, विनय कुमार, आदि मौजूद थे।