केदारनाथ में सोने की परत चढ़ाने के विरोध में कांग्रेस

0
505
कांग्रेस

कांग्रेस ने उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाए जाने के तीर्थ पुरोहितों के विरोध का समर्थन किया है।

शक्रवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्टी की मीडिया पैनेलिस्ट सुजाता पॉल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केदारनाथ धाम मोक्ष धाम है और मनुष्य वहां पर सब कुछ त्याग कर बाबा की आराधना करने आता है। बाबा को ना सोने की जरूरत है ना ही चांदी की।

उन्होंने कहा कि पंडा पुरोहित के विरोध का कांग्रेस समर्थन करती है। गृभ गृह में ड्रिलिंग मशीन से बड़े-बड़े छेद किए जा रहे हैं और कई क्विंटल सोना वहां लगाने की तैयारी की जा रही है। आखिर ये सोना आया कहां से इसकी जांच भी होनी चाहिए।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के भक्त के सहयोग से 230 किलो सोने को गृभ गृह में चढ़ाया जा रहा है। सोने चढ़ाने का विरोध पंडा पुरोहित के साथ कांग्रेस भी कर रही है।