नगर के बीच कचरे के ढेर पर दूसरे दिन भी दिया धरना

0
683

ऋषिकेश। गोविंद नगर क्षेत्र में कूड़े के ढेर पर सामाजिक कार्यकर्ता और अन्ना आंदोलन से जुड़े समाजसेवी दिनेश कोठारी का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। कूड़े को शहर के लिए कैंसर बताते हुए खाली भूंखड मे पालिका प्रशासन द्वारा डाले जा रहे कूड़े के विरोध में धरना दे रहे कोठारी को तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है।
रविवार दोपहर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, कोठारी ने नगर की जनता के सहयोग से गोविंद नगर में कूड़े के ढेर पर बैठकर धरना दूसरे दिन भी जारी रखा। उनकी इस मुहिम मे गोविंद नगर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या मे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शहर के बीच रिहायशी क्षेत्र स्थित खाली भूंखड मे कूड़े का ढेर लगाकर नगर पालिका प्रशासन हजारों लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। इस मामले को लेकर उन्होंने सबसे लड़ाई शुरू की है, इस संघर्ष को अब वह मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगें।
सरदार मंगा सिंह के संचालन मे चले धरना कार्यक्रम मे आईएमए के सचिव डॉ. हरिओम प्रसाद, टीम अन्ना के सहयोगी रहे प्रवीण ने कहा कि यदि इसी प्रकार कूड़ा डाला जाता रहा तो एक दिन सांस लेना भी दूभर हो जाएगा। इस दौरान सरदार हाकम सिंह, दीपक चुग आदि ने भी सम्बोधित किया।धरना देने वालों मे मनमोहन संगर, कमल शर्मा, सतवीर तोमर, अजय गुप्ता, योगेश ब्रेजा, मानव जौहर, हर्षित गुप्ता, कोमल सिंह, मधू सूदन, अजय गर्ग आदि प्रमुख रहे।