गंगा में गिर रहे गंदे नाले को रोकने के लिए 7 जून से ऋषिकेश में होगा आमरण अनशन

0
665

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमामि गंगे परियोजना के द्वारा 2019 मे गंगा को स्वच्छ बनाने के संकल्प को अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड में पलीता लगाया जा रहा है। जिस के विरोध में ऋषिकेश के सतीश त्रिपाठी ने आगामी 7 जून से गंगा में पड़ रहे, गंदे नालों को रोके जाने के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किए जाने की घोषणा की है।
सतीश त्रिपाठी द्वारा शीशम झाड़ी में अपने सहयोगियों के संग नमामि गंगे योजना को परवान चढ़ाने के लिए अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी शीशम झाड़ी से दयानंद आश्रम के निकट होते हुए गंदा नाला सीधे गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में तीब्र रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही गंदे नाले को न रोका गया तो वह आमरण अनशन करेंगे, जिसे लेकर शीशम झाड़ी मे शनिवार को आयोजित एक बैठक मे गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया और कहा कि गंदे नाले को गंगा में मिलने से रोकने के लिए अब आमरण अनशन करना जरूरी हो गया है। कई बार सरकार को गंदा नाला बंद करने के बाबत लिखित शिकायत की जा चुकी है बावजूद इसके सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। गंगा भक्तों के पास अब आमरण अनशन करने के अलावा और कोई रास्ता भी नहीं बचा है। बताया कि गंदे नाले से क्षेत्र में गंदगी तो फैल रही है साथ ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। बैठक में सतीश त्रिपाठी जितेंद्र सिंह चौहान हरि सिंह रोहित चौहान दिव्यांशु संगीता सुनीता शुभम कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।