पद्मावती के खिलाफ विरोध जारी

0
774

संजय लीला भंसाली की 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध भी लगातार तेजी पकड़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पंचकुला शहर में राजपूत संगठन ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और संजय भंसाली का पुतला फूंका। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि इस फिल्म में पद्मावती के किरदार को लेकर इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिससे राजपूती समाज की भावनाओं को ठेस पंहुची है।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से इस मामले में दखल करने की मांग करते हुए इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने को कहा गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। इस फिल्म का विरोध कई और राज्यों में भी हो रहा है। राजस्थान की कार्निक सेना तो इस मामले पर उग्र है और फिल्म के सेट पर भी तोड़फोड़ करने के साथ भंसाली के साथ भी इस संगठन के लोगो पर बदसलूकी के आरोप हैं।

राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, झारखंड, दिल्ली, गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। गुजरात के सूरत में पिछले दिनों एक मॉल में पद्मावती की रंगोली को भी तहस नहस कर दिया गया। इंदौर में सिनेमाघरो को चिट्ठी लिखकर इस फिल्म को रिलीज न करने की चेतावनी दी गई है। दूसरी ओर, केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी आश्वासन दे चुकी हैं कि फिल्म के प्रदर्शन में कोई बाधा नही आने दी जाएगी और सिनेमाघरों को राज्य सरकारों की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।