मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

0
683

हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दिवस 11 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
जिन क्षेत्रों में कोई दुकान या वाणिज्यक अधिष्ठान स्थित हैं, ऐसी दुकान या वाणिज्य अधिष्ठान द्वारा मनायी जाने वाली सामान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन नहीं हैं, तो मतदान के दिन जनपद में स्थित सभी दुकानें तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में यह दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों के समस्त कर्मचारियों को मतदान का समुचित एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करने तथा क्षेत्र में अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिन 11 अप्रैल को सवैतनिक अवकाश रहेगा।