अंकिता के शव को एम्स देखने पहुंची विधायक रेणु को लोगों ने भगाया, तोड़ी गाड़ी

0
564
FILE

रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के शव को एम्स में देखने पहुंची क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी को आक्राेशित लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। विधायक रेणु और वहां पहुंचे अन्य जन प्रतिनिधियों को भी वहां से भगा दिया। यही नहीं उन्होंने रिसोर्ट के पिछले हिस्से में बने आंवला कैंडी फैक्टरी के गोदाम को लोगों ने फूंक दिया। अंकिता का शव चीला नहर (हरिद्वार) से बरामद किए जाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स, ऋषिकेश लाया गया है।

शनिवार की सुबह 6.00 बजे पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने अंकिता भण्डारी के शव को चीला नहर (हरिद्वार) से बरामद करने के बाद उसकी शिनाख्त अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह और भाई ने उसकी शिनाख्त की थी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया था। जब क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट शव को देखने के लिए वहां पर पहुंची तो लोगों ने बीती रात को जेसीबी से अंकिता के कमरे को तुड़वाए जाने का विरोध किया।

जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने उन पर आरोप लगाया कि विधायक रेणु ने अंकिता के साक्ष्य मिटाए जाने के लिए उक्त कमरे को तुड़वाया है। इसे लेकर भीड़ ने रेणु की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। दूसरी ओर ग्रामीण रिसोर्ट के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट को लोगों ने मौके से भगा दिया।