जम्मू। पुलवामा जिले के खारपोरा सिरनू क्षेत्र में शनिवार सुबह आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया और एक अन्य जवान घायल हो गया जिसका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है | हालाँकि मरने वाले जवान की आधिकारिक पुष्टि हो गयी है मगर उसका ब्यौरा नहीं मिल पाया है | सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया है। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से संबंधित हैं। आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
शनिवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 55 आरआर, एसओजी तथा सीआरपीएफ की 182/183 बटालियन की एक संयुक्त टीम ने जिले के खारपोरा सिरनू क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा जारी तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गए । घायल जवानों को तुरंत सेना के 92 बैस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया। बाद में एक जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दुसरे की हालत अब भी गंभीर बनी है | क्षेत्र में अन्य आतंकियों के होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।