पुणे की नेहा देशपांडे बनीं हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड

0
954

सभी 50 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ पुणे की नेहा देशपांडे को 7वें हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का ताज मिला। जबकि फर्स्ट रनरअप में दो प्रतिभागियों के बीच टाई होने के कारण श्वेता डागर और श्वाती नंदा को सम्मिलित रूप से दिया गाया, वहीं सेकंड रनरअप में करिश्मा छाबड़िया ने बाजी मारी।

गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रिम में 7वें हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के ग्रांड फिनाले का आयोजन शनिवार देर शाम को किया गया था। श्री साई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की पहल पर इस अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड में दुनिया भर से भारतीय महिलाओं ने हिस्सा लिया। फिनाले मे हिस्सा ले रहे 52 फाईनलिश्ट ने जब जूरी मेंबर, सेलेब्रीटिज, मुख्य अतिथि एवं दर्षकों के सामने रैंप पर अपने प्रतिभा का जलवा विखेर कर लोगों का दिल जीत लिया। जूरी मेंबर, सेलेब्रीटिज एवं मुख्य अतिथि के रूप में ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन, हप्पु सिंह, टिल्लु सिंह एवं जाने माने फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा और सुल्तान फिल्म में अहम भूमिका निभा चुके भारत केसरी जगदीश कालीरमण सहित कई लोग मौजूद थे।

इस साल भारतीय महानगरों में आडिशन लेने और विदेशों में रह रहे भारतीयों की ऑनलाइन ऑडिशन के बाद, इन महिलाओं ने फिनाले के लिए अर्हता प्राप्त की।  श्री साई एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रतियोगिता के आयोजक भरत कुमार भ्रमर ने बताया कि हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का यह 7वां संस्करण दिव्यांग बच्चों के लिए राष्ट्रीय ब्लाइंड स्कूल दिल्ली को समर्पित है। दिव्यांगों के लिए मदद स्वरूप प्रतिभागियों से एकत्रित किए गए सात लाख रुपये आज हमने इन बच्चों को दान किया ।

हॉट मोंडे इंडिया ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष भरत कुमार भ्रमर ने कहा कि, ‘‘जब प्रतियोगी आते हैं और अपने सौंदर्य, कैटवॉक और नृत्य सत्र के लिए एक सप्ताह तक हमारे साथ रहते हैं, तो हमें उनके जीवन के बारे में बहुत सारी बातें जाननी होती है। जैसे- उन्होंने सफलता की रस्सी पर चढ़ने के लिए, अपने आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाने के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता को क्यों चुना। हमारे विषेशज्ञ ग्रूमर के द्वारा उन्हें ग्रूमिंग सेशन दिया जाता है।