एटीएम रूम में अजगर घुसने से मचा हड़कंप

0
1102

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पतंजलि योग पीठ के पास एटीएम रूम में अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा। पतंजलि योग पीठ के पास एटीएम है। लोग जब एटीएम से रुपये निकालने गए तो वहां अजगर देख उनके होश उड़ गए।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर बीट अधिकारी नंद किशोरी पांडये अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्घ्कत के बाद अजगर को काबू किया। अजगर को राजाजी के जंगल में छोड़ दिया गया।