मार्ग निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप

0
578

गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली विकास खंड के ग्वालदम क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्वालदम-थराली पैदल मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर मार्ग निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कार्यदायी विभाग के अधिकारियों पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है।
ग्वालदम के युवा सामाजिक कार्यकर्ता यशपाल रावत, दयाल रावत, हरीश चंद्र, हीरा सिंह और बिमला देवी का कहना है कि क्षेत्र में जिला योजना के तहत जिला पंचायत सदस्य थराली की ओर से तीन लाख की लागत से ग्वालदम-थराली पैदल मार्ग पर जोशी बस्ती के समीप सुधारीकरण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में ठेकेदार की ओर से रेत के स्थान पर मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है।
मामले में लोनिवि अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह रावत का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद सहायक अभियंता को निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को भी नोटिस भेजा गया है।