रागदेश का ट्रेलर संसद में हुआ लांच

0
800

भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म का संसद में ट्रेलर लॉन्च हुआ। देश की आजादी की क्रांति पर आधारित निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की महत्वाकांक्षी फिल्म रागदेश  का ट्रेलर बृहस्पतिवार को दिल्ली में राज्यसभा के हॉल नंबर-63 में लांच किया गया।

इस संबंध में फिल्म में एक किरदार निभा रहे अभिनव थापर ने यह जानकारी दी है। थापर ने बताया कि बृहस्पतिवार को अभिनेता कुनाल कपूर और अमित साड लंदन में थे, वहां भी उन्होंने फिल्म की ऑन लाइन लॉंचिंग की।

इस मौके पर निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि रागदेश में दर्शकों को ऐतिहासिक दृष्टिकोण के साथ ड्रामा, रोमांच और एक्शन भी भरपूर देखने को मिलेगा। धूलिया ने कहा कि उत्तराखंड में शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। इस फिल्म के दृश्यों को देखकर कई बड़े फिल्म निर्माता अवश्य उत्तराखंड का रुख करेंगे।

रागद्वेष में अभिनेता कुनाल कपूर, मोहित मारवा, अमित साड, अभिनव थापर और अभिनेत्री मृदुला व केनी थापर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। फिल्म में उत्तराखंड के कलाकारों को भी मौका दिया गया है।

दून निवासी अभिनव थापर ने बताया कि फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। उन्हें फिल्म में जनरल क्यानी की अहम भूमिका अदा की है। थापर ने कहा कि फिल्म से जुड़कर धूलिया जैसे बड़े निर्देशक के साथ काम करने के अलावा उत्तराखंड की खूबसूरती पर चर्चा करने का भी अवसर मिला।

उन्होंने बताया कि जब भी मौका मिलता है धूलिया हमेशा उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशंस पर बात करते हैं। लांचिंग कार्यक्रम में राज्य सभा सचिव डीपी सिंह, निर्माता गुरदीप सिंह सप्पल आदि उपस्थित थे।