शुरु हुई सलमान खान की रेस 3 की शूटिंग

0
772

सलमान खान की नई फिल्म रेस 3 की शूटिंग शुरु हो गई है। मुंबई में शुरु हुए फिल्म के पहले शेड्यूल में फिल्म की पूरी टीम हिस्सा ले रही है। टिप्स के रमेश तौरानी द्वारा बनाई जा रही रेस की तीसरी कड़ी में सलमान खान के साथ जैक्लीन फर्नांडिज, बाबी देओल, साकीब सलीम, डेजी ईरानी और फ्रेडी दारुवाता काम कर रहे हैं। रिमो डिसूजा इसका निर्देशन कर रहे हैं।

मुंबई में एक सप्ताह के शेड्यूल के बाद दिसंबर में फिल्म का अगला शेड्यूल अबू धाबी में होगा, जहां सलमान ने हाल ही में अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग की थी। रेस 3 अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस साल सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसमें कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी परदे पर लौट रही है।

अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म मे अंगद सिंह बेदी और परेश रावल भी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है और इसे अब तक 8 करोड़ लोग देख चुके हैं।